Jammu & Kashmir के Baramulla से JeM के 2 आतंकियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने एक समाचार एजेंसी को जारी बयान में कहा कि 03 सितंबर, 2023 को एक खास इनपुट मिलने के बाद SOG kreeri और 52 RR द्वारा शिर्कवाड़ा में एक नाका लगाया। जिसमें चेकिंंग के दौरान वागूरा ब्रिज की ओर से पैदल आ रहे दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited