Jammu Kashmir के Sidhra में Police और Terrorist के बीच मुठभेड़ पर क्या बोले JK DGP ?

Jammu Kashmir Encounter News Today : जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकवादियों ने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की हिमाकत की है। बता दें सिधरा (Sidhra) इलाके में आतंकियों ने हमला किया है। जिसका सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। वहीं तीन आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। Jammu Kashmir के Sidhra में Police और Terrorist के बीच मुठभेड़ पर क्या बोले JK DGP ?

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited