Jan Gan Ka Mann | 'जाति सर्वे' से INDIA को फायदा या बीजेपी को ? | Navika Kumar

Jan Gan Ka Mann | Navika Kumar | Jan Gan Ka Mann | जैसे जैसे Lok Sabha Election चुनाव नजदीक आ रहे हैं । सभी राजनीतिक दल अपने कद्दावर नेताओं को जमीन में उतार दिया है। BJP विपक्षी पार्टी (Congress, INDIA Alliance Party) पर करारा हमला कर रहे हैं। वहीं Congress भी कई मुद्दों पर केंद्रीय सरकार को घेर रही है। लेकिन इन आरोपों के बीच देश की जनता किसे अपने देश का मुखिया मान रहे हैं। यही जानने के लिए Times Now Navbhartat की Team फील्ड सर्वे ट्रैकर में जाना कि..2024 में किसकी सरकार आ रही है। बता दें कि PM Modi ने चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर उठ रही अटकलों पर विराम लगा दिया है.पीएम मोदी ने अपने भाषण के अंत में बड़ा सियासी संकेत देते कहा, 'इस चुनाव में हमारा एक ही चेहरा है, और वो है 'कमल'.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited