जापान (Japan) के पीएम फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) पर जानलेवा हमला किया गया है। बता दें वाकायामा शहर (Vakayama City) में भाषण के दौरान किशिदा पर पाइप बम फेंका गया। हालांकि इस हमले में जापानी पीएम सुरक्षित हैं। वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।