Japan समंदर में घेरेगा... US बम बरसाएगा !

China-US Conflict Latest Update: चीन और Taiwan के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि तनाव के बीच Taiwan के विदेश मंत्री अमेरिका के वॉशिंगटन पहुंचे है। जहां उन्होंने अमेरिकी विदेश राज्य मंत्री से मुलाकात भी की है। बता दें कि मुलाकात में अमेरिका और ताइवान के रिश्तों पर चर्चा की गई है।