JDU में एक बार फिर आंतरिक कलह की खबर, CM Nitish के सामने आपस में भिड़े नेता- सूत्र

Bihar में CM Nitish Kumar की पार्टी JDU (Janta Dal United) में आंतरिक कलह होने की खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश के सामने जेडीयू के नेता Ashok Choudhary और Lalan Singh के बीच बहस हुई। जिसके बाद बिना कुछ कहे सीएम मीटिंग से निकल गए।