Jet Airways के संस्थापक Naresh Goyal को बैंक धोखाधड़ी मामले में ED ने गिरफ्तार कर लिया है। Naresh Goyal पर 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है, जिसको लेकर आज यानी की शनिवार को Naresh Goyal PMNL कोर्ट में पेश होंगे, जहां ED उनकी हिरासत की मांग करेगी। दरअसल Canara Bank ने धोखाधड़ी मामले में FIR किया था।