Jharkhand से BJP के पूर्व MLA की दबंगई, युवक से लगवाए उठक-बैठक, मारी लात
Jharkhand के Dumka से BJP के पूर्व विधायक Devendra Kunwar की दबंगई का वीडियो सामने आया है। जिसमें बीजेपी नेता ने एक युवक से सरेआद उठक-बैठक करवाई। साथ ही युवक को लात मारते विधायक नजर आएं। वहीं वीडियो सामने आने के बाद अब विधायक पर सवाल उठने लगे हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited