Jharkhand: पीड़ित लड़की पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और चाईबासा में रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रही है। घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता झींकपानी थाना के किसी गांव की है और वह दोस्त के साथ गुरुवार शाम स्कूटी से घूमने के लिए टेकराहातु हवाई पट्टी गई थी, जहां 8-10 लड़कों ने उसके दोस्त को डरा-धमकाकर भगा दिया और लड़की को दूर सुनसान झाड़ियों में ले जाकर उसका गैंगरेप किया।#Jharkhand #Crime #Chaibasa