Jharkhand में Mahashivratri को लेकर झड़प पर बोले BJP प्रवक्ता, 'प्रशासन की चूक से हिंसा भड़की'

झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) में महाशिवरात्रि (Mahashivratrri) पर तोरण द्वार बनाने को लेकर दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई। इस घटना पर स्थानीय विधायक शशि भूषण मेहता और बीजेपी प्रवक्ता Pratul Sahdev ने कहा, 'प्रसाशन की चूक से हिंसा भड़की है, साजिश के तहत ये सब हुआ है।'

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited