J&K: Tirupati Balaji मंदिर का हुआ शुभारंभ, Times Now नवभारत पर दिल की एक-एक बात कह गए श्रद्धालु

Jammu & Kashmir में Tirupati Balaji मंदिर का शुभारंभ हो चुका है। भक्तों के लिए मंदिर के द्वार भी खोल दिए गए है। मंदिर के शुभारंभ से आत्मनिर्भर Jammu & Kashmir के निर्माण होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि मंदिर के शुभारंभ से जम्मू की Economy बढ़ने के साथ-साथ लोगों को Lord Venkateswara के दर्शन करने में भी आसानी होगी। जानिए मंदिर के शुभारंभ पर Times Now Navbharat पर क्या बोले श्रद्धालु..