JNU Brahmin-Baniya Row: JNU के ब्राह्मण-बनिया विवाद पर जब फूटा Subramanian Swamy का गुस्सा!

Jawahar Lal University Brahim-Baniya Row: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारे लिखे गए हैं जिसकी तस्वीरें लगातार सुर्ख़ियों में हैं | इसको बाद छात्र संगठनों में गुस्सा है | जेएनयू कुलपति ने कुछ अज्ञात छात्रों की ओर से लिखे इन स्लोगनों को गंभीरता से लिया है और जल्द एक रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है।