JNU में जातिवादी नारों से गरमाई सियासत, कई Professor के कमरों के बाहर लिखे जातिवादी नारे
Updated Dec 2, 2022, 10:31 AM IST
JNU News : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर की कई इमारतों पर गुरुवार को जातिसूचक शब्द और नारे लिखने का मामला सामने आया है। इसके बाद इन इमारतों पर लिखे गए नारों की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी।