Jodi Bullet Wali: Dwarka की जनता किस पर मेहरबान ? | Gujarat Assembly Election 2022

Jodi Bullet Wali पहुंच चुकी है Dwarka | Election Commission ने राज्य में Assembly Elections के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ गुजरात में सियासत और भी तेज हो गई है, जिसे कई कारणों से उत्सुकता से देखा जा रहा है। राज्य में चुनाव 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होंगे। 182 सदस्यीय विधानसभा के साथ राज्य में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीती थीं, हालांकि उपचुनाव में जीत के बाद उनकी संख्या बढ़कर 111 हो गई थी।#jodibulletwali #dwarkaopinionpoll #gujaratopinionpoll #gujaratelection2022