Jodi Bullet Wali: Godhra में BJP जीतेगी या AAP खेला करेगी? | BJP vs Congress | Gujarat Election 2022

Jodi Bullet Wali अब पहुंच चुकी है गोधरा (Godhra), ये गुजरात की 182 विधानसभा सीटों (Gujarat 182 assembly seats) में से एक है। ये पंचमहल जिले (Panchmahal District) में स्थित है। पंचमहल निर्वाचन क्षेत्र (Panchmahal Constituency) एक वक्त पर कांग्रेस (Congress) का गढ़ हुआ करता था लेकिन 2017 में Bharatiya Janata Party (BJP) ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। दरअल, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat assembly election 2022) 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को 2 चरणों में होगा, भारत के Election Commission (ECI) ने गुरुवार को घोषणा की। पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान (Voting) होगा जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा (182 member state assembly) का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है।गुजरात की सबसे हॉट सीट से EXCLUSIVE रिपोर्टगोधरा में BJP जीतेगी या AAP खेला करेगी ?CONG की वापसी...ओवैसी भाईजान बिगाड़ेंगे खेल ?गोधरा के मुस्लिम किसके साथ..कौन होगा पास ?नैना यादव- दीपिका यादव के साथ 'जोड़ी बुलेट वाली'#jodibulletwali #gujaratelection2022 #godhra #bjpvsaap #hindinews #timesnownavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited