JPC की मांग को लेकर संसद मार्ग से Opposition Parties का विरोध मार्च शुरू
Updated Mar 24, 2023, 01:56 PM IST
Adani मुद्दे पर JPC की मांग को लेकर संसद मार्ग से विपक्षी पार्टियों का विरोध मार्च शुरू हो गया है। यह मार्च विजय चौक तक निकाला जाएगा । विरोध मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge के नेतृत्व में निकाला गया।