Kailash Vijayvargiya BJP के 'बड़े नेता' हो गए !

BJP ने Kailash Vijayvargiya को भी इंदौर-1 विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस पर कैलाश विजय वर्गीय ने खुद हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ना चाहता थे। तो सवाल है कि क्या टिकट मिलने से नाराज विजयवर्गीय ?