Kalicharan Maharaj का फिर विवादित बयान बोले- 'Pak और Bangladesh में हिंदुओं पर जुल्म'

कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मुस्लमान जैसे ही बढ़ जाते हैं वो हिंदूओं को चारा बना देते हैं। साथ ही बड़ा दावा करते हुए कहा कि ताजमहल (Tajmahal) पहले शिवमंदिर था। वहीं कुतुब मिनार (Qutub Minar) जैन मंदिर था।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited