Kanjhawala Case: अंजलि की दोस्त निधि पर एक और खुलासा, ड्रग्स केस में हुई थी गिरफ्तार
Nidhi, the only witness in the Kanjhawala case, has been raising many questions ever since about her and her claims related to the case. A case was registered against Nidhi a few years ago in Agra. According to the information, a case has been registered against Nidhi in Agra for drug smuggling. The police have taken Nidhi for questioning. It is believed that after this the police can reveal these facts as well.कंझावला कांड की एकमात्र गवाह निधि जब से इस मामले से जुड़ी उसे और उसके दावों को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं। निधि के खिलाफ कुछ साल पहले आगरा में केस दर्ज हुआ था | जानकारी के अनुसार निधि के खिलाफ ड्रग्स तस्करी के मामले में आगरा में केस दर्ज है। पुलिस निधि को पूछताछ के लिए ले गई है। माना जा रहा है कि इसके बाद पुलिस इन तथ्यों का भी खुलासा कर सकती है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited