'Karauli Sarkar' पर सवाल...तो पड़ेगी मार?

यूपी के कानपुर में Karauli Sarkar के नाम से मशहूर बाबा और उनके सेवादारों पर नोएडा के एक डॉक्टर ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद बिधनू थाने में करौली बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बाबा के खिलाफ धारा 323, 504 व 325 में केस दर्ज हुआ है। गौरतलब है कि करौली बाबा झाड़-फूंक व हवन-पूजन कराकर लोगों के दुख दूर करने का दावा करते हैं। अभी तक अपनी चमत्कारी ताकत से लोगों के मन की बात पढ़ लेने के लिए मशहूर हुए Bageshwar Dham Sarkar को जल्द ही कड़ी टक्कर मिल सकती है |