Karnataka चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में BJP ने झोंकी ताकत, Bengaluru में PM Modi का होगा रोड शो

Karnataka चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में है। ऐसे में तमाम पार्टियां पूरे दमखम के साथ प्रचार में लगी हैं। इसी कड़ी में आज Bengaluru में PM Modi का रोड शो होने वाला है। बता दें ये रोड शो 10 किलोमीटर तक का होगा। वहीं Home Minister Amit Shah भी आज Karnataka में रैली करेंगे।