Karnataka: BJP कार्यकर्ताओं से PM Modi का संवाद, कहा- 'हमारा एजेंडा है 25 साल में देश को विकसित बनाना'

PM Modi Latest Speech: PM Narendra Modi ने Karnataka BJP के लाख कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने इस बातचीत में कहा किहमारे विरोधियों का एजेंडा है सत्ता हथियाना। हमारा एजेंडा है आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त करना और नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना है।