Southern State Karnataka में 2023 के विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए प्रचार जोरों पर है और मतदान 10 मई से शुरू होगा। Asaduddin Owaisi की पार्टी कर्नाटक में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है। बीते दिनों कांग्रेस ने ओवैसी पर ये दावा तक कर दिया था कि मुस्लिम वोटों को विभाजित करने के लिए उन्हें कर्नाटक में BJP ने भेजा है। वो बात अलग है कि उन्होंने इन दावों का खंडन कर दिया लेकिन क्या ओवैसी इन चुनावों में 'बजरंग बली' Vs 'अली' करना चाहते ?