Karnataka में Corruption के खिलाफ कसा शिकंजा, Joint Director और तहसीलदार के घर से करोड़ों बरामद !
Karnataka के Bagalkote से करप्शन (Corruption) की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां लोकायुक्त की छापेमारी के दौरान Joint Director Of Agriculture कृष्णा शिरुर के पास से 35 लाख रु बरामद किए गए हैं। वहीं Bengaluru में लोकायुक्त की छापेमारी के दौरान तहसीलदार अजीत राय के घर से करोड़ो रु बरामद किए गए हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited