'Karnataka में अशांति फैलाना चाहती है कांग्रेस' - JP Nadda ने Congress पर किया तीखा प्रहार

आज यानि की सोमवार को कर्नाटक (Karnataka) में संबोधन के दौरान BJP अध्यक्ष JP Nadda ने Congress पर करारा हमला किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में अशांति फैलाना चाहती है। वहीं Congress ने PFI के 1600 से ज्यादा केस वापस लिए थे। इसके लिए Siddaramaiah जिम्मेदार है।