होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Karnataka Rally: बजरंगबली की जय से की शुरुआत, कांग्रेस को घेरते हुए कर्नाटक के विकास तक बोले PM Modi..

Karnataka चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कर्नाटक के अलग-अलग शहरों में रैली कर रहे है। इसी कड़ी में आज बुधवार को प्रधानमंत्री कर्नाटक के मूडबिद्री में चुनावी प्रचार किया। जहां PM जनसंबोधन के दौरान लगातार ही कांग्रेस पर बरसते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक को शाही परिवार का नंबर वन एटीएम बनाना चाहती है।