Karnataka में आगामी 10 May को Assembly Election होने जा रहे हैं। ऐसे में BJP आज यानी रविवार को ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। इस दौरान PM Modi ने Karnataka के Shivamogga में रैली के दौरान कहा कि कर्नाटक में BJP की सरकार बनने जा रही है, बहुमत के साथ सरकार बनेगी। सुनिए आगे उन्होंने क्या कुछ कहा ?