होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Kedarnath Dham से लेकर Badrinath में बर्फबारी जारी, अब तक 2 इंच तक गिरी बर्फ, ठिठुरन बढ़ी

पहाड़ो पर बर्फबारी का सिलसिला शुरु हो गया है। Badrinath Dham में पिछले दो दिनों से Snow Fall हो रही है। पहाड़ बर्फ की चादर में ढके नजर आ रहे हैं। वहीं Kedarnath Dham में भी बर्फबारी जारी है। बात करें बद्रीनाथ की तो यहां अब तक 2 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी के बीच श्रद्धालु धाम में दर्शन करने पहुंच रहे हैं।