Kedarnath Dham से लेकर Badrinath में बर्फबारी जारी, अब तक 2 इंच तक गिरी बर्फ, ठिठुरन बढ़ी
Updated Nov 12, 2023, 08:00 AM IST
पहाड़ो पर बर्फबारी का सिलसिला शुरु हो गया है। Badrinath Dham में पिछले दो दिनों से Snow Fall हो रही है। पहाड़ बर्फ की चादर में ढके नजर आ रहे हैं। वहीं Kedarnath Dham में भी बर्फबारी जारी है। बात करें बद्रीनाथ की तो यहां अब तक 2 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी के बीच श्रद्धालु धाम में दर्शन करने पहुंच रहे हैं।