Uttarakhand Helicopter Crash News Live: Kedarnath Dham में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश पर SDRF Nandan Singh Rajwad ने कहा, 'बरामद हुए शवों में कुछ जले हुए हैं, वहीं कुछ शव के हिस्से अलग-अलग मिले हैं।' बता दें कि उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है | #kedarnathcrash #helicoptercrash #uttarakhandnews #hindinews #timesnownavbharat