Kejriwal सरकार पर BJP का बड़ा प्रहार, कहा- 'केजरीवाल की चुनरी में दाग लगते जा रहे हैं'
Supreme Court के दिल्ली की AAP सरकार को फटकार के बाद आज BJP ने Press Conference कर केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान BJP प्रवक्ता Gaurav Bhatia ने कहा कि Delhi-Meerut Corridor की कुल लागत 31 हजार 632 करोड़ है। जिसमें अबतक केंद्र सरकार ने पूरा योगदान दिया है। साथ ही कहा केजरीवाल की चुनरी में दाग लगते जा रहे हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited