Operation Sheesh Mahal के खुलासे से बौखलाई AAP (आम आदमी पार्टी) की पंजाब पुलिस ने 'Navbharat' की महिला रिपोर्टर Bhawana Kishore को बीते शुक्रवार 'फर्जी' मामले में गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद भावना की अंतरिम बेल के तहत रिहाई हो चुकी है, लेकिन सोमवार को Driver Parminder और Cameraman Mrityunjay की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है। तो अब बड़ा सवाल है - 'भावना' बाहर आई..'सर जी' की सियासत बंद होगी!