Kejriwal की तुलना Hitler से की गई, लिखा, "एक शहर को गैस-चेंबर बनाने वाला दूसरा शासक"

Delhi में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण (air pollution) से दिल्लीवासियों का सांस लेना दूभर हो गया है। जिसे लेकर अब BJP नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) ने दिल्ली की लड़कों पर कुछ पोस्टर लगाए हैं, जिसमें दिल्ली सीएम की तुलना 'क्रूर शासक' हिटलर (Arvind Kejriwal Hitler Comparison Poster) से की गई है, और लिखा गया है, "एक शहर को गैस चेंबर में बदलने वाला दूसरा शासक।"#delhipollution #bjpvsaap #arvindkejriwal #hindinews #timesnownavbharat