Kejriwal और L-G के बीच लड़ाई का नया चैप्टर, ट्वीट कर Delhi CM ने L-G पर कसा तंज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तंज कसा और उन्हें कुछ 'शांत' रहने की सलाह दी। L-G पर तंज कस्ते हुए केजरीवाल ने लिखा, 'पिछले 6 महीनों में, एलजी साहब ने मुझे कई प्रेम पत्र लिखे हैं। मेरी पत्नी ने मुझे जीवन भर इतना कुछ नहीं लिखा' | दिल्ली एलजी पर आप के राष्ट्रीय संयोजक का तंज ऐसे समय में आया है जब दोनों के बीच संबंधों को दुश्मनी और एक-दूसरे के लिए 'बढ़ती नापसंदगी' से प्रेरित किया जा रहा है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited