Kerala के Ernakulam में हुए सीरियल ब्लास्ट पर CM Pinarayi Vijayan ने कल यानी कि 29 अक्टूबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं जानकारी मिली है कि जिस Convention Centre में आज धमाका किया गया वहां बीते शुक्रवार को Israel के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया था।