आज यानी रविवार को केरल (Kerala) के एर्नाकुलम (Ernakulam) स्थित एक Convention Centre में तीन बड़े धमाके हुए। हमले में एक की मौत समेत कई लोग घायल हुए। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों Kerala के Malappuram में हमास के आतंकी Khaled Mashal ने वर्चुअल संबोधन किया था। जिसमें हिंदू विरोधी और यहूदीवाद को उखाड़ फेंकने के नारे लगे थे।