Kerala में हमास आतंकी Khaled Mashal का वर्चुअल संबोधन, मचा बवाल !

Breaking News: Kerala के मल्लपुरम में हमास के आतंकी Khaled Mashal ने वर्चुअल संबोधन किया है। जहां फिलिस्तीन के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान 'बुलडोजर हिंदुत्व' और 'रंगभेदी यहूदीवाद' को उखाड़ फेंको के नारे लगाए गए। बता दें कि हमास के आतंकी के संबोधन के बाद से केरल में बवाल देखने को मिल रहा है।