Kerala में NCB टीम ने छापेमारी के दौरान 12 हजार करोड़ से ज्यादा का ड्रग्स किया बरामद
Updated May 14, 2023, 11:14 AM IST
Breaking News: Kerala में NCB टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। NCB टीम ने हिंद महासागर में एक शिप में छापेमारी के दौरान 2,500 किलो मेथामफेटमाइन ड्रग्स (Methamphetamine Drugs) बरामद किया है। जिसकी कीमत 12 हजार करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है।