Kharge के PM Modi को 'रावण' वाले बयान पर BJP का पलटवार- 'खड़गे ने लाईन क्रॉस की'

Congress President Mallikarjun Kharge ने PM Modi को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में पीएम मोदी को रावण से तुलना की है। जिसके बाद सियासी गलियारे में घमासान मचा हुआ है। खड़गे के इस बयान को लेकर BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla ने पलटवार किया है।