North Korea के तानाशाह Kim Jong Un ने दुनिया को लाउड एंड क्लियर मैसेज देने के लिए फिर से मिसाइलों का परीक्षण किया है। वहीं सनकी किम जोंग उन ने अमेरिका से बदला लेने के लिए तबाही का एक और बारूदी Plan बना लिया है। ऐसे में लगातार दक्षिण कोरिया मिसाइलों की Testing कर रहा है। देखिए किम का नया Plan क्या है।