'Kisan Samman Sammelan' में किसानों को संबोधित करते हुए PM Modi ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, '2014 के पहले किसानों को लूटा जाता था।' उन्होंने आगे कहा कि पहले यूरिया की कालाबाजारी होती थी, वहीं पहले किसानों का हक़ छीना जाता था।#kisansammansammelan #pmmodi #congress #hindinews #timesnownavbharat