Kishanganj में Mandir पर 'घात'..असहिष्णुता पर 'सेक्युलर गैंग' चुप क्यों ?

एक बार फिर देश में माहौल खराब करने की साजिश की गई है। बिहार (Bihar) के किशनगंज (Kishanganj) से लेकर यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में देश विरोधी गैंग सक्रिय हो चुका है। इस दौरान किशनगंज में दो मंदिरों को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। जिससे लोगों में गुस्सा है। तो वहीं अलीगढ़ में होली मिलन के समारोह में पंडाल गिरा दिया गया। जिसका आरोप मुस्लिम युवकों पर लगा है।