Kochi के West Treatment Plant में लगी भीषण आग, Indian Airforce ने संभाली कमान

Kochi Fire Update: Kochi के West Treatment Plant में पिछले तीन दिनों से आग लगी होने की खबर सामने आ रही थी। जिसे बुझाने की जिम्मेदारी अब Indian Airforce को दी गई है। गौरतलब है कि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जिससे आग पर काबू पाने में भी काफी परेशानी हो रही है।