देश में इन दिनों बारिश का प्रकोप जारी है। पहाड़ो से लेकर मैदानी इलाकों में बाढ़ का कहर बना हुआ है। वहीं Himachal Pradesh के Kullu-Manali में बादल फटने से भारी तबाही हुई जिसमें कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गएं। Mandi में ब्यास नदी उफान पर है। जिसमे कई गाड़ी और मकान नदी में समा गएं। साथ Landslide होने से Mandi-Manali Highway बंद है। देखिए ये Ground Report