Kullu-Manali NH में Landslide से भारी तबाही, सड़कों पर लगा लंबा जाम, पयर्टकों को हो रही दिक्कत

Himachal Pradesh इन दिनों कुदरत की मार झेल रहा है। मूसलाधार बारिश के बाद Kullu-Manali में Landslide हुआ है। जिसके बाद सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है। वहीं पयर्टकों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन के मुताबिक सड़कों से मलबा हटाने में 7-8 घंटे का समय लगेगा। इस बीच सुनिए 'नवभारत' के कैमरे पर पयर्टकों ने क्या कुछ कहा।