LAC पर अचानक पस्त हुई Xi Jinping की सेना, Agni-5 का खौफ.. !
Tawang में Chinese Army की पिटाई के बाद अब बहुत बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। LAC पर भारत सैन्य तैयारियों के बीच एक सीक्रेट रिपोर्ट से चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping को बहुत बड़ा सदमा लगा है। दरअसल तवांग में झड़प के ठीक बाद भारतीय सेना ने LAC के नजदीक युद्धाभ्यास किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के मुकाबले भारत के पास ताकतवर लड़ाकू हथियार है। देखिये आखिर भारत के Agni-5 में ऐसा क्या है, जिससे चीनी सेना सदमें में है ?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited