Ladakh में दुर्घटनाग्रस्त हुई Indian Army की Truck, 9 की गई जान,1 घायल, राष्ट्रपति-PM ने जताया शोक

Indian Army Truck Accident In Ladakh: Ladakh के Leh में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां भारतीय सेना की ट्रक खाई में गिर गई। ट्रक में 10 जवान सवार थे, जिनमें से 9 जवानों की जान चली गई और एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। बता दें कि Army के Accident पर कई नेताओं-राजनेताओं ने दुख जाहिर किया है, जिनमे राष्ट्रपति और PM Modi शामिल हैं।