Lal Qila के प्राचीर से बोले PM Modi- 'ये मोदी है समय के पहले नई संसद..'
Updated Aug 15, 2023, 09:14 AM IST
PM Modi Speech Today पीएम मोदी ने नई संसद का जिक्र करते हुए कहा कि ये मोदी है समय के पहले नई संसद बना के रख दिया। ये काम करने वाली सरकार है निर्धारित लक्ष्यों को पार करने वाली सरकार है। ये नया भारत है। ये आत्मविश्वास से भरा भारत है।