Live News | Top Morning Headlines Today | सुबह की 10 बड़ी खबरें | Uttarkashi Tunnel Rescue | PM Modi
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Updates | 17 दिन सुरंग से सकुशल बाहर निकले 41 कर्मवीर, 72 घंटे तक सभी श्रमिकों को अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, रेस्क्यू खत्म होने के बाद PM Modi ने श्रमिकों से फोन पर बातचीत की, Uttar Pradesh के Bareilly में Psycho Killer की दहशत फैली हुई है, पिछले 6 महीने में 9 महिलाओं का मर्डर किया गया है, बरेली रेंज के आईजी ने संभाला मोर्चा, पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है, बुर्के में कैटवॉक करने वाली Muslims छात्रों ने Jamiyat के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, Times Now Navbharat के कैमरे पर लड़कियों ने कहा कि हमने जो कुछ भी किया उसमें कुछ भी गलत नहीं, जमीयत ने कैटवॉक को भावनाएं भड़काने वाला कदम बताया था, Gyanvapi परिसर वैज्ञानिक सर्वे की रिपोर्ट पेश करने के लिए ASI ने तीस सप्ताह का वक्त और मांगा, ASI की मांग पर Varanasi जिला जज की अदालत में आज सुनवाई होगी, Bihar में Hinduon के त्योहार की छुट्टियां रद्द करने का मामला गर्मा गया है, NCPCR ने Bihar Govt से सात दिनों में रिपोर्ट मांगी है, मुख्य सचिव से की संज्ञान लेने की अपील, Gaza में Israel और हमास का युद्ध विराम आज खत्म होगा, पांचवें दिन हमास ने 10 और इजराइली बंधकों को छोड़ा है, बदले में 3 फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा किया गया, अबतक हमास की कैद से 60 इजराइली समेत कुल 81 लोगों को मिली आजादी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited