Delhi Air Pollution News Updates | Delhi में पहुंची है NCR की हवा, Air Quality Index 313 दर्ज की गई है, आसमान धुंध की चादर छाई हुई है, दिल्ली पर्यावरण मंत्री Gopal Rai ने बुलाई अहम बैठक, Delhi के JNU Campus में RSS ने निकाली है परेड, पद संचलन कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों और स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया, वामपंथी छात्र सगंठन AISA ने परेड को इजाजत के खिलाफ विरोध जताया, Jammu and Kashmir के Uri में सुरक्षबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ढेर किया गया है, इन आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, Israel- Palestine War में हमास के रॉकेट अटैक इजारइल के एक सैनिक की मौत हो गई है, साथ ही तीन जख्मी हुए है, Gaza पर इजराइल की तबाड़तोड़ बमबारी जारी है, 17वें दिन भी जारी जंग के बीच Benjamin Netanyahu ने IBF Commando Brigade का दौरा किया, Cricket World Cup में भारत की लगातार पांचवी जीत, New Zealand को 4 विकेट से हराया, Virat Kohli ने शानदार 95 रन बनाए, 5 विकेट लेने वाले Mohammad Shami बने मैन ऑफ द मैच, पॉइंट्स टैली में टॉप पर भारत।