Live | Top Morning Headlines Today | सुबह की बड़ी खबरें | Uttarkashi Tunnel Rescue | PM Modi

Uttarkashi Tunnel Rescue Live Updates | Uttarkashi Tunnel में रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 17वां दिन है, ड्रिलिंग का काम लगातार जारी है, अबतक 36 मीटर की खुदाई हुई है, 86 मीटर पर होनी है ड्रिलिंग, साथ ही उत्तरकाशी टनल में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन का पल-पल अपडेट ले रहे है PM Modi, Telangana की रैली में लोगों से श्रमिकों के लिए प्रार्थना करने की अपील की, कुछ देर में रेस्क्यू साइट पर पहुंचेंगे CM Pushkar Dhami, Prayagraj Chapad Case में आरोपी Laraib Hashmi पर NSA के तहत केस दर्ज किया जाएगा, UP ATS के बाद NIA की भी एंट्री हो गई है, लारेब के घर और पोल्ट्री फार्म पर चल सकता है बुलडोजर, आज शाम 5 बजे थम जाएगा Telangana में चुनाव प्रचार, आखिरी दिन सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झौंक दी है, Hyderabad के जुबली हिल्स में ऑटों ड्राइवरों से मिलेंगे Rahul Gandhi, Amit Shah ने कहा कि Congress और KCR में हुई मैच फिक्सिंग, Madhya Pradesh के Balaghat में पोस्टल बैलेट की पेटी खोलने का वीडियो वायरल हो रहा है, Congress ने Election Commission से शिकायत की है. बालाघाट के कलेक्टर ने सफाई देते हुए कहा है कि सभी दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में छाट कर लिफाफे में भरा जा रहा था, इजराइल-हमास का युद्ध विराम दो दिन और बढ़ गया है, अगले दो दिनों में 20 इजराइली बंधकों के बदले रिहा होंगे 60 फिलिस्तीनी कैदी।